परचंदा बाबा धाम में आज से लगेगा मेला

संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा ब्लाक के उमरियां गांव के पास स्थित परचंदा बाबा धाम मंदिर परिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:02 PM (IST)
परचंदा बाबा धाम में आज से लगेगा मेला
परचंदा बाबा धाम में आज से लगेगा मेला

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक के उमरियां गांव के पास स्थित परचंदा बाबा धाम मंदिर परिसर में लगने वाले परंपरागत दो दिवसीय मेले के आयोजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। गुरुवार को मेला परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ ही अखंड रामायण का पाठ शुरू करा दिया गया है।

मलासा ब्लाक के उमरियां गांव के पास स्थित परचंदा बाबा धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार व शनिवार को लगने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले में शुक्रवार को पहले दिन सुबह छह बजे से आठ बजे तक योग विज्ञान, रोग निदान एवं ध्यान साधना चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सत्संग, प्रवचन का कार्यक्रम होगा। देरशाम सात बजे से 11 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 27 नवंबर शनिवार को सुबह छह बजे से आठ बजे तक योग साधना शिविर, आठ से 10 बजे तक यज्ञ, 10 से 12 बजे तक काल भैरव जन्मदिन, 12 से चार बजे तक सत्संग, संत समागम व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। परंपरागत मेले में आसपास के दुकानदारों का आना शुरू हो गया है। मेला के अवसर पर आने वाले श्रद्धालु उमरिया गांव के किनारे पवित्र सेंगुर में स्नान कर देवस्थान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के साथ ही मनौतियां मानते हैं। आयोजनकर्ता परचंदा बाबा धाम मानव कल्याण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष पंकज प्रेमी ने बताया कि सत्संग के दौरान चंद्रशेखर महाराज, प्रेमदास, ब्रम्हकुमारी बहन ममता, डा. विजय लक्ष्मी, स्वामी योगप्रसाद, स्वामी शिवात्मनंद, स्वामी कैलाशपुरी, स्वामी दयानंद, फूलसिंह शास्त्री, सावलदास महंद, कल्याणदास,पागलदास, ओमानंद, अभिषेक देव, सतीश चंद्र मिश्रा, अमरदास आदि संतों को आमंत्रित किया गया है। कोतवाली के एसआई अनिल कुमार यादव ने बताया कि परचंदा बाबा धाम मंदिर परिसर में लगने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु थाना मूसानगर, देवराहट, सट्टी, बरौर व गजनेर से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी