बैठक में गायब रहने पर पांच सचिवों से स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी डेरापुर खंड विकास विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक में बिना बताए अनुपस्थित र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:38 PM (IST)
बैठक में गायब रहने पर पांच सचिवों से स्पष्टीकरण तलब
बैठक में गायब रहने पर पांच सचिवों से स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी, डेरापुर : खंड विकास विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर पांच सचिवों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। सचिवों ने अपने फोन तक बंद कर लिए। बीडीओ ने एक सचिव का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है। बैठक में विकास खंड गांव में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जनमानस को जागरूक करने के निर्देश सचिवों को दिए गए हैं।

मंगलवार को खंड विकास अधिकारी बब्बन राय में ब्लाक में ग्राम सचिवों की समीक्षा बैठक की। गायब रहने पर सचिव अमित त्रिपाठी, आशीष केसरवानी, राघवेंद्र, रूबी के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। बीडीओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है जबकि मोबाइल स्विच आफ रखने पर एवं पिछली बैठक में अनुपस्थित रहने पर सचिव आदित्य शुक्ला का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है। बैठक में सचिवों को डेरापुर ब्लाक के गांव में कैंप लगवा कर गोल्डन कार्ड बनवाए जाने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अधूरे पड़े आवासों को शत प्रतिशत जुलाई माह में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया है।

chat bot
आपका साथी