फैक्ट्रियों में आग से बचाव के प्रबंध न होने पर सीएफओ से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता कानपुर देहात औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को उद्योग बंधु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:01 PM (IST)
फैक्ट्रियों में आग से बचाव के प्रबंध न होने पर सीएफओ से स्पष्टीकरण तलब
फैक्ट्रियों में आग से बचाव के प्रबंध न होने पर सीएफओ से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को उद्योग बंधु की बैठक में डीएम जेपी सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं पूर्व माह में हुई आग की घटनाओं में लापरवाही बरतने और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन न करने पर सीएफओ से स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम जेपी सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज की बड़ी समस्या है। पूर्व में समस्या निस्तारण के निर्देश के बाद भी कोई कार्य न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। वहीं पूर्व में फैक्ट्रियों में हुई आग की घटनाओं को लेकर सीएफओ को जांच के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही प्रतिमाह अग्नि सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजन करने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन सीएफओ की ओर से गंभीरता न बरतने पर उन्होंने फटकार लगाई। इसके साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में कौशल मिशन के अन्तर्गत अप्रेंटिसशिप के लिए प्रशिक्षणार्थियों को भेजने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी केशव कुमार चौधरी, सीडीओ सौम्या पांडेय, एएसपी घनश्याम चौरसिया, जीएम डीआइसी चंद्रभान व आइआइए चेयरमैन राजीव शर्मा व अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी