डायट में पांच ब्लाकों के दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में मंगलवार को आयोजित शिवि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:29 PM (IST)
डायट में पांच ब्लाकों के दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण
डायट में पांच ब्लाकों के दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में मंगलवार को आयोजित शिविर में पांच ब्लाकों के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। उपकरण पाकर बच्चे उत्साहित रहे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत अमरौधा, मलासा, राजपुर, सरवनखेड़ा,अकबरपुर ब्लाकों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों मे कक्षा एक से आठ तक के छह से 14आयु वर्ग के चयनित दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान पुखरायां के प्रबंधक नत्थू सिंह कटियार, एसडीएम अजय कुमार राय, डायट प्राचार्य अरुण कुमार शुक्ला, बीईओ दिनेश कुमार त्रिपाठी, सभासद संजय सचान आदि ने 100 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, सीपी चेयर, व्हील चेयर, एसआर किट, रो लेटर, एल्वो कृच, बैसाखी, कान की मशीन आदि 176 उपकरण वितरित किए गए। उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चे खुश नजर आए। डायट प्राचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में

प्रतिभा की कमी नहीं हैं। अच्छी शिक्षा पाकर दिव्यांग बच्चे भी अपना व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। खंड शिक्षाधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की उन्नति के लिए ही शासन के निर्देश पर एलिम्को की ओर से उपकरण दिए जा रहें हैं, ताकि दिव्यांग बच्चे भी अच्छे साधन पाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सके। समारोह में बीईओ मुख्यालय देवेंद्र सिंह, एलिम्को के अंकित कुमार व ओमजी, अनूप सचान, मनीष द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, अखिलेश कुमार, जीत सिंह, नीरज गुप्ता, मनीष बाजपेई, रिषिकांत आर्य, अतुल तोमर, प्रमोद कुमार, सूरज पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी