कर्मचारियों ने हंगामा कर जिला अस्पताल की ओपीडी कराई बंद, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कालेज भवन निर्माण में लगे डं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:08 PM (IST)
कर्मचारियों ने हंगामा कर जिला अस्पताल की ओपीडी कराई बंद, मरीज परेशान
कर्मचारियों ने हंगामा कर जिला अस्पताल की ओपीडी कराई बंद, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कालेज भवन निर्माण में लगे डंपर से सड़क खराब होने व धूल उड़ने की शिकायत को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और जबरन ओपीडी बंद करा दी। बाहर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो कर्मचारी नेता भिड़ने लगा। पकड़ने की कोशिश की तो थाना प्रभारी अकबरपुर के अंगूठे में दांत से काट लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे लठियाकर पकड़ लिया और थाने लेकर गए। सीएमएस ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी है।

जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कालेज भवन निर्माण चल रहा। इसमें डंपर भी आवागमन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने इससे परिसर की सड़क टूटने, धूल उड़ने व मिट्टी के अवैध बिक्री को लेकर गुरुवार दोपहर हंगामा शुरु कर दिया। कर्मचारी नेता रजनीश शुक्ला की अगुवाई में दोपहर करीब 12.30 बजे ओपीडी को बंद करा दिया और डाक्टरों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद ओपीडी के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया। इससे मरीज परेशान हुए और खुद को दिखा न सके। वहीं परिसर में ही बैठकर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सीओ अकबरपुर अरूण कुमार, एसडीएम वागीश शुक्ला व अकबरपुर थाने का पुलिस बल पहुंचा। सिपाहियों ने कर्मचारियों को उकसा रहे रजनीश शुक्ला को पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का-मुक्की करने लगा। इस पर अकबरपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने पकड़ने की कोशिश की तो उनके हाथ के अंगूठे में दांत काट लिया। इसके बाद बल प्रयोग कर उसे काबू किया गया और थाने लेकर गए। इस दौरान उसका बचाव कर रहे एक युवक को भी पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया और लाठी मारी। युवक एक बच्चे को लिए हुए था इस पर पुलिस ने हड़काकर उसे भगाया। सीएमएस डा. वंदना सिंह ने बताया कि कर्मचारियों का यह कृत्य गलत है। डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी