बिजली कर्मचारी मांगों के समर्थन में आज करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात वादाखिलाफी से नाराज बिजली कर्मचारी आज जिला व परियोजना मु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:46 PM (IST)
बिजली कर्मचारी मांगों के समर्थन में आज करेंगे प्रदर्शन
बिजली कर्मचारी मांगों के समर्थन में आज करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : वादाखिलाफी से नाराज बिजली कर्मचारी आज जिला व परियोजना मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। रविवार को संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वर्चुअल बैठक कर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई। प्रत्येक साथी को आंदोलन में आवश्यक रूप से प्रतिभाग किए जाने की अपील की है। समाधान न होने पर 25 अक्टूबर को शक्ति भवन का घेराव करने की चेतावनी दी है।

राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। संघ के दक्षिणांचल अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि शासन स्तर पर भी 29 जुलाई, 12 अगस्त व पांच सितंबर को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के साथ संघ प्रतिनिधियों की वार्ताओं में भी समस्याओं के समाधान के संबंध में आम सहमति बनी थी, लेकिन प्रबंधन शासन की मंशा के खिलाफ ऊर्जा क्षेत्र में औद्योगिक अशांति पैदा कर रहा है। बताया कि 24 अगस्त 2019 को प्रबंधन से समझौता हुआ दो वर्ष बीतने के बाद भी प्रबंधन अपने वादे पर ध्यान नहीं दे रहा। बिना समुचित संसाधन व प्रशिक्षण के तकनीकी कर्मियों पर अन्य संवर्गों के कर्मियों का कार्यभार व दायित्वों को थोपा जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। उपाध्यक्ष कृष्णा ने बताया कि संगठन एक वर्ष से प्रदेश के टेक्नीशियन कर्मियों की मूलभूत मांगों के समाधान के लिए फरवरी से प्रदेशव्यापी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया था। जिला सचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन लगातार अपने तकनीकी कर्मियों की जायज मांगों के प्रति उदासीनता दिखा रहा है। प्रबंधन का इस प्रकार का रवैया न तो कर्मचारी हित में है, न ही उद्योग हित में है और न ही प्रदेश हित में है। संघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत ने कहा कि आज प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी