चार दिन बाद भी दुरुस्त नहीं हुई क्षेत्र की बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी सिकंदरा पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:27 PM (IST)
चार दिन बाद भी दुरुस्त नहीं हुई क्षेत्र की बिजली व्यवस्था
चार दिन बाद भी दुरुस्त नहीं हुई क्षेत्र की बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है, इससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं घरों में रखें बिजली उपकरण भी शोपीस बने हुए हैं।

राजपुर कस्बे में विद्युत सब स्टेशन जैनपुर से आपूर्ति मिलती है। बारिश के कारण चार दिन पूर्व कस्बे की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई थी। बेलाही बाजार स्थित रखा ट्रांसफार्मर जलभराव होने के कारण आधा डूब गया था, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। कई दिनों से बिजली कर्मी जर्जर लाइन की मरम्मत में लगे हैं, लेकिन अब तक फाल्ट दूर न होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रूरगांव मुगल रोड के किनारे चार दिन पूर्व बारिश और हवा के कारण शीशम का पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिर गया था। इससे दो खंभे टूट गए थे। अब तक टूटे पड़े तारों को नहीं जोड़ा गया है, जिससे गांव की बिजली आपूर्ति बंद है। जेई प्रवीण मिश्रा ने बताया कि बारिश के कारण बिजली लाइन में फाल्ट आ गया है। शीघ्र बिजली व्यवस्था बहाल करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी