बच्छाटी गांव में पटरी पर नहीं आ पा रही बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी सिकंदरा क्षेत्र के बच्छाटी गांव में चार वर्ष बाद बिजली आने के बाद व्यवस्था पटरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:09 AM (IST)
बच्छाटी गांव में पटरी पर नहीं  आ पा रही बिजली व्यवस्था
बच्छाटी गांव में पटरी पर नहीं आ पा रही बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : क्षेत्र के बच्छाटी गांव में चार वर्ष बाद बिजली आने के बाद व्यवस्था पटरी पर नहीं उतर पा रही है। शुक्रवार सुबह भी बिजली करीब डेढ़ घंटे के लिए आई और फिर गुल हो गई। देरशाम तक बिजली नहीं आई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

शिवहरा गांव के मजरा बच्छाटी गांव की आबादी करीब 350 होगी। करीब 12 वर्ष पहले शिवहरा गांव के मजरा बच्छाटी में विद्युतीकरण कराया गया था। करीब चार वर्ष पूर्व यमुना में आई बाढ़ के कारण यहां लगे पोल व लाइन गिर गई। इसके बाद से कई बार विभाग में शिकायत की गई पर हुआ कुछ नहीं। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री अजीत पाल के प्रयास से बिजली यहां मंगलवार शाम को चालू हुई तो ग्रामीण बेहद खुश हो गए कि अब आराम से रह सकेंगे। लेकिन उनकी खुशी केवल दो घंटे तक ही टिकी और फाल्ट से बत्ती गुल हो गई। शुक्रवार को फाल्ट दूर हुआ तो करीब डेढ़ बिजली सुबह तक आई लेकिन इसके बाद फिर से गुल हो गई। लोग इंतजार करते रहे पर देरशाम तक बिजली नहीं आई। क्षेत्रीय गोपाल द्विवेदी, ध्रुव द्विवेदी ने बताया कि इतने दिन बाद आस जगी तो बिजली ही नहीं आ पा रही है। शुक्रवार को भी यहां पूरे दिन बिजली गुल रही है। एसडीओ अमितेश कुमार ने बताया कि गांव की नई बिजली लाइन संचालित कराए जाते ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करा दी गई थी। शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति के समय फाल्ट आने जैसी समस्या के कारण आपूर्ति ठप है शीघ्र की बिजली व्यवस्था बहाल कराए जाने के साथ ही गांव में पोल लगवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी