बारिश से 50 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सूत्र रूरा बारिश के चलते सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:15 PM (IST)
बारिश से 50 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित
बारिश से 50 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सूत्र, रूरा : बारिश के चलते सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इससे अकबरपुर, डेरापुर, झींझक, शिवली सहित अन्य फीडर से जुड़े सैकड़ों गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके साथ ही कस्बे की आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे लोगों को पेयजल सहित अन्य किल्लत का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार की सुबह बारिश के दौरान अचानक सब स्टेशन के 10 एमवीए में फाल्ट आने से सरगांव, रेरी व अकबरपुर फीडर के दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जेई इंद्रजीत ने दोपहर बाद तक कर्मियों की मदद से टेस्टिग कराई, लेकिन ट्रांसफार्मर को देर शाम तक चालू नहीं कराया जा सका। शनिवार सुबह चार बजे भटौली स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास एचटी लाइन में पेड़ की डाल टूटने से पूरे कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। बारिश के चलते कमरों में लेटे लोग गर्मी से परेशान रहे। सुबह बिजली कर्मियों ने एचटी लाइन के फाल्ट को ठीक किया, जिससे एक बजे कस्बे की आपूर्ति चालू हो पाई। वहीं 10 एमवीए का फाल्ट ठीक न होने पर शनिवार दोपहर एसडीओ डीके राजपूत व जेई संतोष भारती की टीम ने ट्रांसफार्मर को सही करने के लिए टेस्टिग शुरू कराई। जेई इंद्रजीत पंडित ने बताया कि 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण आपूर्ति बाधित रही है।

chat bot
आपका साथी