नगरीय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति मिले

संवाद सहयोगी झींझक कस्बे के तीन मोहल्लों में ग्रामीण शेड्यूल के अनुसार बिजली मिलने पर वह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:12 PM (IST)
नगरीय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति मिले
नगरीय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति मिले

संवाद सहयोगी, झींझक : कस्बे के तीन मोहल्लों में ग्रामीण शेड्यूल के अनुसार बिजली मिलने पर वहां के लोगों ने आपत्ति जताई है। समय से आपूर्ति न मिलने पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ने कन्नौज सांसद को पत्र भेजकर नगरीय शेड्यूल के अनुसार ही बिजली दिलाने की मांग की है।

झींझक नगरपालिका में 25 वार्ड हैं, जिसमें तीन वार्ड रेलवे लाइन की दक्षिण तरफ हैं। इन तीनों वार्ड में ग्रामीण शेड्यूल के अनुसार बिजली दी जाती है जबकि शेष 22 वार्डों में नगरीय शेड्यूल से आपूर्ति होती है। भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक को पत्र भेजकर तीन वार्डों में नगरीय शेड्यूल से बिजली आपूर्ति दिलाने की मांग की है। अनमोल गुप्ता ने बताया कि रेलवे लाइन की दक्षिण तरफ के मोहल्लों में ग्रामीण शेड्यूल से सप्लाई दी जाती है जबकि बिल नगरीय क्षेत्र के हिसाब से लगता है। ग्रामीण शेड्यूल में बिजली कम आती है ऐसे में कस्बे में होकर भी लोग खुद को ठगा महसूस करते हैं। एसडीओ झींझक मनीष वर्मा ने बताया कि रेलवे लाइन के दक्षिण तरफ के तीनों मोहल्लों को लगरथा रोड सबस्टेशन से आपूर्ति दी जाती है। सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने बताया कि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष की शिकायत निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता के पास भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी