गर्मी की शुरुआत होते ही शुरू हुई बिजली की आंखमिचौली

संवाद सहयोगी झींझक गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली ने आंख मिचौली शुरू कर दी है। नगरीय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:31 PM (IST)
गर्मी की शुरुआत होते ही शुरू हुई बिजली की आंखमिचौली
गर्मी की शुरुआत होते ही शुरू हुई बिजली की आंखमिचौली

संवाद सहयोगी, झींझक : गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली ने आंख मिचौली शुरू कर दी है। नगरीय क्षेत्र में 20 घंटे आपूर्ति के दावे के बाद भी 14-15 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी खराब है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्युत विभाग की ओर से नगरीय क्षेत्र में 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन नगरीय क्षेत्र में बमुश्किल 14-15 घंटे ही आपूर्ति दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही, बिजली न आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय से बिजली न आने से किसानों को सिचाई संकट का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सभासद झींझक आनंद वर्मा, व्यापारी रविद्र पालीवाल, मंगलपुर के अनिल भदौरिया लगरथा के सुभाष कुमार ने बताया कि जब से गर्मी की शुरुआत हुई है तबसे बिजली किल्लत और भी बढ़ गई है। दिन व रात के समय में कटौती बढ़ने से लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसडीओ मनीष वर्मा ने बताया कि चेकिग चल रही है। कनेक्शन कटवाने के कारण दिन में बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी