इलेक्शन बाइक : लुभावने वादे में नहीं पड़ेंगे हम लोग

संवाद सूत्र शिवली गांव हो या गली नुक्कड़ चुनावी रंग में सभी सराबोर है। अब देश दुनिया की ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:30 PM (IST)
इलेक्शन बाइक : लुभावने वादे में नहीं पड़ेंगे हम लोग
इलेक्शन बाइक : लुभावने वादे में नहीं पड़ेंगे हम लोग

संवाद सूत्र, शिवली : गांव हो या गली नुक्कड़ चुनावी रंग में सभी सराबोर है। अब देश दुनिया की बातों की जगह चौपालों में पंचायत पर चर्चा होती है। दावेदार लोक लुभावन वादों से रिझाने में लगे हैं, लेकिन इस बार मतदाता है कि वह पूरा जांच परखकर ही वोट देने की बात कह रहा। वोट के लिए शिक्षा, विकास, विश्वसनीयता जैसी चीजों को ग्रामीण परख रहे।

मैथा ब्लॉक की मवैया जिला पंचायत सदस्य सीट अनारक्षित घोषित है। यहां अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन 10 से अधिक दावेदार दिनरात जनसंपर्क करने में जुट हैं। यहां भेवान चौराहे पर एक गल्ला व्यापारी की दुकान पर कई लोग तख्त पर बैठकर चुनावी मजमा लगाए थे। रुककर पूछा गया तो गांव के बुजुर्ग भइयालाल यादव बोले कि देखिए हम जाति पात व वादों में पड़कर कई साल वोट देते रहे। कई बार तो ऐसा हुआ कि एक काम के लिए काफी मिन्नत करनी पड़ी, लेकिन अब हम जागरूक हो गए हैं। पढ़े-लिखे प्रत्याशी को वोट देंगे जो केवल विकास के लिए काम करें। वह बात कर ही रहे थे कि युवा विपिन कुमार ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि चचा सही कह रहे हो। उसी समय युवा अनुराग गुप्ता बोले कि चुनाव जीतने के बाद लोग भूल जाते हैं कि अबकी बार यह गलती नहीं करनी है। पूरी तरह से जांच परखकर विश्वास होने के बाद वोट देंगे, जिससे बाद में पश्चाताप हो। किसान प्रेमजी ने कहा ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो केवल विकास कार्य करने में यकीन रखता हो। हमारा क्षेत्र चमकेगा तो हम सभी को इसका फायदा मिलेगा। संतोष, दीपक व दीपू तिवारी ने कहा कि ईमानदार, विकास कार्य व शिक्षा ही इस बार वोट करने का पैमाना होगा। वहां से आगे चलकर सहतावनपुरवा गांव में जिलेदार व शिव बदन गेहूं काटते हुए मिले पूछने पर कहा कि अभी तो हम इंतजार कर रहे कि चुनावी मैदान में कौन आता है। सभी प्रत्याशियों के सामने आने पर ही यह देखेंगे कि कौन उनके सुख दुख में काम आया है। पास के ही औरंगाबाद गांव में साइकिल से जा रहे सुशील कुमार व शंकर वर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे। हमें न लालच में पड़ना है और न ही किसी झांसे में। विकास काम से ही हमारा भला होना है न कि जाति पात से कुछ होगा।

chat bot
आपका साथी