बुजुर्गों ने युवाओं संग दिखाया मतदान को उत्साह

संवाद सूत्र मूसानगर युवा जहां मतदान को लेकर चहक रहे थे तो बुजुर्ग भी उनसे कहीं पीछे नह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:58 PM (IST)
बुजुर्गों ने युवाओं संग दिखाया मतदान को उत्साह
बुजुर्गों ने युवाओं संग दिखाया मतदान को उत्साह

संवाद सूत्र, मूसानगर : युवा जहां मतदान को लेकर चहक रहे थे तो बुजुर्ग भी उनसे कहीं पीछे नहीं थे। स्वजनों का सहारा लेकर बुजुर्ग मतदान केंद्र पर पहुंचे और विकास के लिए मतदान किया।

चपरघटा में 95 वर्षीय दुलारी अपने स्वजन संग गोद में मतदान केंद्र तक पहुंचीं। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि हर चुनाव में मतदान किया है जिससे हमारा गांव चमके। भले शारीरिक समस्या हो लेकिन मतदान तो बहुत ही जरूरी और हमारा अधिकार है। इसी तरह दिव्यांग महेश भी पहुंचे और मतदान के बाद विकास कार्य के लिए वोट करने की बात कही। युवा अतुल कुमार, अंजली व संदीप ने कहा कि मतदान को लेकर 26 अप्रैल को ही बड़ी इच्छा थी लेकिन उस दिन मतदान नहीं हुआ। आज जाकर उनकी मंशा पूरी हुई है और बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने शिक्षित व गांव का विकास कार्य करने वाले ईमानदार प्रत्याशी के लिए मतदान किया है। वहीं असालतगंज में 70 वर्षीय इमरती देवी नाती के साथ आई और मतदान किया। वह बोलीं कि विकास कराबै वाले का वोट कियो है। भले लाख समस्या हओ लेकिन मतदान तो हम जरूरै हर बारी किया। आगे भी हिन तरह ही वोट कीहै हम। इसी तरह से शाही मतदान केंद्र पर युवा पंकज, अंतिमा व शालिनी ने वोट करने के बाद खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी