बुजुर्गो को लगी कोरोना वैक्सीन तो खिल उठे चेहरे

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिला अस्पताल सहित जिले के 10 केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग ने 2200

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:43 PM (IST)
बुजुर्गो को लगी कोरोना वैक्सीन तो खिल उठे चेहरे
बुजुर्गो को लगी कोरोना वैक्सीन तो खिल उठे चेहरे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल सहित जिले के 10 केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग ने 2200 लक्ष्य निर्धारित कर जोरदार तरीके से वैक्सीनेशन अभियान चलाया। नोडल अधिकारियों के निर्देशन में चले अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र, बीमार लोगों व छूटे लोगों के अलावा कर्मचारियों को दूसरी डोज लगाई गई। दिन भर चले कार्यक्रम में 1231 लोगों के वैक्सीन लग सकी। 995 को दूसरा व 236 को पहला टीका लगाया गया।

कोविड-19 महामारी से बचाव को गुरुवार सीएमओ डॉ. राजेश कटियार के निर्देशन में 2200 लक्ष्य के सापेक्ष 11 केंद्रों के 12 बूथों पर 60 वर्ष से अधिक, बीमार, छूटे लोग व जिनको पहली डोज लग सकी थी उनके लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला। जिला अस्पताल में परिचयकर्ता ने कोविन एप पर टीका लगवाने वाले व्यक्ति का विवरण फोटो सहित दर्ज किया, इसके बाद पहला टीका कंप्यूटर ऑपरेटर जाहिद अली को वैक्सीनेटर संगीता साहू ने 11:29 बजे लगाई। वहीं सीएचसी अकबरपुर के बूथ संख्या एक पर पहला टीका कृष्ण लाल को 10:55 पर वैक्सीनेटर रीतिका, बूथ संख्या दो पर पहला टीका 10:40 पर वैक्सीनेटर सुष्मांजिका ने राजेश कुमार को लगाया। यहां पर टीका लगाने के पहले सीएचओ रचना कुशवाहा व लक्ष्मी मिश्रा टीका लगवाने के लिए आए लोगों का आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और फोटो अपलोड किया। इसके साथ ही सीएचसी पुखरायां, डेरापुर, झींझक, शिवली, देवीपुर, सिकंदरा, रसूलाबाद, हवासपुर व गजनेर को मिलाकर लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 1231 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि 2200 लक्ष्य के सापेक्ष 995 को दूसरा व 236 को पहली डोज को मिलाकर कुल 1231 को वैक्सीन लगाई गई है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। बताया कि शुक्रवार को भी इन्हीं केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा।

chat bot
आपका साथी