फाल्ट से रसूलाबाद में आठ घंटे गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी रसूलाबाद तिश्ती क्षेत्र में रविवार को बिजली तारों में पक्षी के चिपक जाने से फाल्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:38 PM (IST)
फाल्ट से रसूलाबाद में आठ घंटे गुल रही बिजली
फाल्ट से रसूलाबाद में आठ घंटे गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : तिश्ती क्षेत्र में रविवार को बिजली तारों में पक्षी के चिपक जाने से फाल्ट हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को गर्मी-उमस से जूझना पड़ा। करीब करीब आठ घंटे बाद फाल्ट को दूर कर आपूर्ति सुचारु की जा सकी।

बिल्हौर-रसूलाबाद के तिश्ती के पास रविवार को बिजली लाइन में करंट की चपेट में आकर पक्षी चिपक गया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। काफी देर तक बिजली नहीं आई तो गर्मी उमस से जूझते उपभोक्ताओं ने समस्या से विभाग को बताया। करीब दो घंटे बाद बिजली कर्मी फाल्ट को ढूंढ़ सके और मरम्मत कार्य शुरू हुआ। करीब आठ घंटे बाद फाल्ट को ठीक किया जा सका। इससे पहले बिन बिजली लोग हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर रहे। वहीं रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते बिजली न होने से घर पर भी लोग सुकून से न रह सके। बिजली कर्मी राशिद उर्फ लल्ला ने बताया कि कस्बे की आपूर्ति अचानक दोपहर को ठप हो गई। बिल्हौर रसूलाबाद लाइन के ब्रेक डाउन होने से यह स्थिति आई। इस पर वह और उनके साथी फाल्ट की तलाश में रसूलाबाद से निकले और तलाशते तिस्ती के समीप पहुंचे तो वहां तारों में एक चिड़िया चिपकी मिली जिसे हटाने के बाद फाल्ट को दूर किया गया। फाल्ट खोजने में समय लग गया वरना पहले ही मरम्मत कर दी जाती।

chat bot
आपका साथी