झींझक सहित 100 गांवों में आठ घंटे गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी झींझक झींझक बिजली उपकेंद्र में मशीन की मरम्मत का कार्य चलने के कारण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 07:27 PM (IST)
झींझक सहित 100 गांवों में आठ घंटे गुल रही बिजली
झींझक सहित 100 गांवों में आठ घंटे गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक बिजली उपकेंद्र में मशीन की मरम्मत का कार्य चलने के कारण करीब आठ घंटे तक झींझक कस्बा व 100 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रही। मशीनों की मरम्मत का कार्य पूर्ण होने पर सप्लाई बहाल हो सकी।

बिजली उपकेंद्र झींझक में 33केवी लाइन में फाल्ट से यहां लगी इनकमिग व आउटगोइंग मशीनों में खराबी आने के कारण शनिवार शाम से ट्रिपिग की समस्या आ रही थी। रविवार को कानपुर से बिजली उपकेंद्र झींझक पहुंचे इंजीनियरों ने मशीनों की मरम्मत का कार्य करने के कारण दोपहर 12 बजे झींझक नगर समेत खम्हैला, नासरसेड़ा, जुरिया, जलिहापुर, नहिली समेत 100 गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इस दौरान लोग गर्मी से बिलबिला उठे साथ ही पेयजल समस्या से परेशान हुए। लोगों के घरों के इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। मशीनों की मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद रात आठ बजे सप्लाई बहाल हो सकी। जेई झींझक आरबी बाथम ने बताया कि मशीनों में खराबी के कारण ट्रिपिग की समस्या आ रही थी, मरम्मत के बाद समस्या समाप्त हो गई है।

chat bot
आपका साथी