नशेबाज युवकों ने नर्सिंग होम में की तोड़फोड़

संवाद सूत्र रूरा घायल का इलाज कराने आए नशेबाज युवकों ने इलाज के रुपये मांगने पर रूरा के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST)
नशेबाज युवकों ने नर्सिंग होम में की तोड़फोड़
नशेबाज युवकों ने नर्सिंग होम में की तोड़फोड़

संवाद सूत्र, रूरा : घायल का इलाज कराने आए नशेबाज युवकों ने इलाज के रुपये मांगने पर रूरा के सार्इंनाथम नर्सिंग होम में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया। महिला कर्मियों व अन्य स्टाफ से अभद्रता की, जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। पुलिस को देख आरोपित वहां से फरार हो गए।

कस्बा के बिजली पावर हाउस के सामने स्थित साईनाथम नर्सिंग होम में बुधवार देररात करीब 12 बजे डेरापुर क्षेत्र के नुनारी गांव निवासी मार्ग दुर्घटना में घायल अंशू तिवारी का इलाज कराने के लिये के लिए कस्बा के पास भटौली किशुनपुर गांव के दो युवक नशे में पहुंचे थे। अस्पताल में तैनात कर्मियों ने अंशू का इलाज शुरू किया। अत्यधिक चोट पर पुलिस को सूचना देने व इलाज का भुगतान करने की बात कहने पर युवक भड़क गए ओर गाली-गलौज करने लगे। कुछ देर में गेट तोड़ दिया साथ ही खिड़की के कांच तोड़ डाले। विरोध के लिए स्टाफ ने रोकना चाहा तो नशेबाजों ने अपने कई साथियों को बुलाकर अस्पताल के मेडिकल स्टोर में उपद्रव काटा व महिला कर्मियों से अभद्रता कर उन्हें धमकाया। इस दौरान मरीज व तीमारदार सहमे रहे। अस्पताल संचालक विजय कुशवाहा ने नशेबाजों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। रूरा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर तत्काल कस्बा इंचार्ज प्रभाकर यादव व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन आरोपित फरार हो चुके थे। उनका पता किया जा रहा है और कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी