सिकंदरा तहसील में स्वामित्व योजना का ड्रोन से किया सर्वे

संवाद सहयोगी सिकंदरा स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:36 PM (IST)
सिकंदरा तहसील में स्वामित्व योजना का ड्रोन से किया सर्वे
सिकंदरा तहसील में स्वामित्व योजना का ड्रोन से किया सर्वे

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने एसडीएम आरसी यादव की अगुवाई में सिकंदरा तहसील के कई गांवों का सर्वे ड्रोन से किया। सीमांकन के अलावा किसानों की खतौनी की ही तरह घरौनी को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।

एसडीएम आरसी यादव के साथ तहसील कर्मियों की संयुक्त टीम के साथ तहसील क्षेत्र के दुर्राजपुर, सरदारपुर, सिमटामऊ, बहोरापुर, सहाबापुर, मदनपुर व बनवारीपुर के अलावा अन्य गांव का क्षेत्रफल परिधि की नापजोख ड्रोन कैमरे से कराई गई। इसका डाटा भी तैयार किया गया। इस दौरान ग्रामीण इसे देखने को जुटे रहे। एसडीएम ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत अब किसानों के जमीनी क्षेत्रफल संबंधी जांच रिपोर्ट की जानकारी के लिए खतौनी लेने की व्यवस्था की तरह जोड़ा जाएगा, इससे किसानों को तहसील में अधिक चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी क्षेत्र जिलों में प्रथम चरण कि चयन प्रक्रिया में प्रत्येक तहसील में 17 गांवों का चयन किया गया है। शेष अगले चरण में पूरे किए जाएंगे इस मौके पर तहसीलदार लखन लाल सिंह राजपूत, कानूनगो नरेंद्र श्रीवास्तव, राजस्व कर्मी टीपी सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी