डीसीएम में आग लगने पर चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

संवाद सहयोगी सिकंदरा कानपुर इटावा हाईवे पर सिकंदरा के मानपुर गांव के पास डीसीएम मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:37 PM (IST)
डीसीएम में आग लगने पर चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
डीसीएम में आग लगने पर चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : कानपुर इटावा हाईवे पर सिकंदरा के मानपुर गांव के पास डीसीएम में आग लग गई। चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई और वहां से गायब हो गए। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई पर तब तक डीसीएम पूरा जल गया।

शनिवार देररात करीब दो बजे मानपुर गांव के समीप कानपुर से औरैया की तरफ जाते हुए डीसीएम में आग लग गई उससे क्लीनर व चालक भाग निकले। बीच सड़क आग का गोला बनी डीसीएम को देखकर लोग सहम गए। फायर टीम के हवलदार अमरनाथ सक्सेना, जितेंद्र सिंह, राजेश बाबू व चालक राम सुमिरन यादव ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक डीसीएम जलकर खाक हो गई। डीसीएम के अंदर कोई माल भरा होने का भी पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि चालक व क्लीनर नहीं मिले हैं और नंबर के आधार पर बाकी जानकारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी