विद्यालय में मासूम छात्रा को कुत्ते ने काटा, शिक्षकों ने घर भेजा

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर में मिडडे मील का खाना खाने के बाद रसोई म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:38 PM (IST)
विद्यालय में मासूम छात्रा को कुत्ते ने काटा, शिक्षकों ने घर भेजा
विद्यालय में मासूम छात्रा को कुत्ते ने काटा, शिक्षकों ने घर भेजा

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर में मिडडे मील का खाना खाने के बाद रसोई में प्लेट रखने जाने के दौरान कक्षा तीन की छात्रा को कुत्ते ने काट लिया। शिक्षकों ने उसका इलाज कराना भी मुनासिब नहीं समझा और ऐसे ही भेज दिया।

प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर में गांव निवासी अंकुश की पुत्री आशी कक्षा तीन की छात्रा है। मां सरोजिनी इसी विद्यालय मे रसोइया का काम करतीं हैं। बुधवार को विद्यालय में मिड डे मील छात्रा आशी ने खाया और प्लेट रखने रसोई में जा रही थी। विद्यालय परिसर में कुत्ता घुस आया और उसके पैर में काट लिया। शोर सुन लोगों ने उसे भगाया। मां सरोजिनी ने बताया कि विद्यालय में लगी छोटी खिड़की का दरवाजा टूट गया है जिससे आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है। स्वजन उसे सीएचसी लेकर गए। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी