एसीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डाक्टर

संवाद सहयोगी झींझक सोमवार झींझक पहुंचे अपर सीएमओ को एक डाक्टर अनुपस्थित मिले। मरीज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:36 PM (IST)
एसीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डाक्टर
एसीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डाक्टर

संवाद सहयोगी, झींझक : सोमवार झींझक पहुंचे अपर सीएमओ को एक डाक्टर अनुपस्थित मिले। मरीजों ने एक्सरे न होने की शिकायत पर टेक्नीशियन को फटकार लगाई। वहीं ओपीडी में भीड़ देख 50 लोगों का खुद उपचार किया। कोविड टीकाकरण बूथ का भी निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने निकले एसीएमओ डा. एसएल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डा. गौरव पोल अनुपस्थित मिले। उन्होंने उपचार कराने आए मरीजों से डाक्टर के कार्य और व्यवहार के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने सीएचसी में लंबे समय से एक्सरे न होने की शिकायत की जिस पर टेक्नीशियन को फटकार लगाते हुए तत्काल सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं ओपीडी में भीड़ अधिक देख उन्होंने खुद मरीजों को देखना चालू कर दिया और करीब 50 से अधिक लोगों की बीमारी के लक्षण पूछे और दवाएं लिखीं। मैटरनिटी विग में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन बूथ की व्यवस्थाओं को देखा। अधीक्षक से झींझक ब्लाक के 55 सौ डोज वैक्सीनेशन लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान अधीक्षक डा. राजेश कुमार, डा. उमाशंकर, बीपीएम गौरव गौतम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी