विधायक के निरीक्षण में डॉक्टर व तीन कर्मचारी मिले गायब

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद सीएचसी का विधायक निर्मला संखवार ने सोमवार को औचक निरीक्षण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:43 PM (IST)
विधायक के निरीक्षण में डॉक्टर व तीन कर्मचारी मिले गायब
विधायक के निरीक्षण में डॉक्टर व तीन कर्मचारी मिले गायब

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद सीएचसी का विधायक निर्मला संखवार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। यहां पर एक डॉक्टर के अलावा तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं अस्पताल में गंदगी मिली व लोगों ने पेयजल समस्या बताई।

सोमवार को भाजपा विधायक निर्मला संखवार ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें डा. प्रदीप यादव, स्वास्थ्य कर्मी मीरा, मधू, निधि अनुपस्थित मिलीं। इसकी रिपोर्ट अफसरों को भेजने का निर्देश चिकित्साधिकारी को दिया। इसके बाद उन्होंने मेटरनिटी विग का भी निरीक्षण किया जहां मरीजों ने महिला डाक्टर के प्रतिदिन न बैठने की बात कही जिस पर उन्होंने मेटरनिटी में मौजूद डाक्टर राशि जैन को फटकार लगाते हुए नियमित बैठकर मरीजों को देखने के निर्देश दिए। वहीं वैक्सीनेशन कक्ष में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से उन्होंने टीकाकरण की जानकारी ली। ब्लाक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बताया कि अब तक 22613 लोगों को टीका लग चुका है। सीएचसी में मौजूद मरीजों ने विधायक से बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और बैठने के लिए जगह कम है। इस पर विधायक ने ईओ संजय पटेल को पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगवाने एवं खराब इंडिया मार्का नल को सही कराने, बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां रखवाने का निर्देश दिया। ईओ ने 15 दिन में समस्या को दूर करने की बात कही। इसके बाद विधायक ने नगर पंचायत की कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया जहां व्यवस्था सही पाई गई, गोवंशों के लिए तीन टिनशेड में 90 सीलिग फैन लगे होने के कारण उन्होंने ईओ की तारीफ करते हुए सराहना की जबकि उपला (कंडा) बनाने की लगी मशीन को भी उन्होंने चलवा कर देखा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डा. आशीष मिश्रा , डा. सौरभ शाक्य, ईओ संजय पटेल, अमित शर्मा, सभासद जीतू त्रिपाठी, सुशील तिवारी, अरविद कुमार, सोनू, गौरव सिंह व राममहेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी