डीएम ने 29 चिकित्साधिकारियों समेत कर्मचारियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात डीएम जेपी सिंह के निर्देश पर जिले में 29 चिकित्साधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:52 PM (IST)
डीएम ने 29 चिकित्साधिकारियों समेत कर्मचारियों का रोका वेतन
डीएम ने 29 चिकित्साधिकारियों समेत कर्मचारियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डीएम जेपी सिंह के निर्देश पर जिले में 29 चिकित्साधिकारियों के अलावा कई संविदा पर तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों के अलग अलग तिथियों के वेतन रोके गए हैं। काम में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की गई है।

सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि पीएचसी जरसेन के डॉ. रवीश साहू, तिस्ती के डॉ. शैलेंद्र वर्मा, मूसानगर के डॉ. दिलीप सक्सेना

सीएचसी रसूलाबाद के डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, पीएचसी सरवनखेड़ा डॉ. आनंद, पीएचसी अमरौधा डॉ. दिलीप सक्सेना, पीएचसी मैथा डॉ. राजीव शेखर, सीएचसी अकबरपुर डॉ. आशीष सीएचसी संदलपुर डॉ. गुफरान समेत दूसरी कई सीएचसी व पीएचसी में तैनात नियमित व संविदा डॉक्टर के अलग अलग तिथियों व कई के माह भर का वेतन रोका गया है। इसी तरह से अस्पतालों में कार्यरत वार्ड ब्वाय, तकनीशियन व सफाई कर्मी इन पर भी इसी तरह की वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। अगर आगे सुधार नहीं होगा तो इससे बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी