समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का डीएम ने एक दिन का वेतन रोका

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सड़क सुरक्षा आइजीआरएस व योजनाओं में डिफाल्टर अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:43 PM (IST)
समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का डीएम ने एक दिन का वेतन रोका
समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का डीएम ने एक दिन का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सड़क सुरक्षा, आइजीआरएस व योजनाओं में डिफाल्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण करने को कहा। वहीं अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

रविवार समीक्षा बैठक में बीडीओ झींझक, अमरौधा, एडीओ पंचायत सरवनखेड़ा आदि के आइजीआरएस पोर्टल में डिफाल्टर पाये जाने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों से कहा कि आइजीआरएस व योजनाओं के डिफाल्टर समय से सुधार कर लें नहीं तो सख्त कार्रवाई के साथ प्रत्येक रविवार को बैठक में आना पड़ेगा। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से करने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने एडीओ पंचायत मलासा, मंडी सचिव के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। वहीं कन्या सुमंगला योजना में सबसे ज्यादा बीडीओ अमरौधा के 184, राजपुर के 114, रसूलाबाद के 125 फार्म सत्यापन लंबित मिलने पर डीएम ने शीघ्र सत्यापन करने की बात कही। एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम सोमलता यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वितीय अभियान के तहत शनिवार तक तेज हार्न आदि लापरवाही पर 40 दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई कर करीब चार लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। डीएम ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए तेज हार्न, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते मिलें उन पर सख्त कार्रवाई करें। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर राजीव राज, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, ईडीएम तेजस्वी कुमार, बीडीओ, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय अभिषेक कनौजिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी