तौल में देरी पर केंद्र प्रभारी को डीएम ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात डीएम ने शनिवार को अकबरपुर मंडी गेंहू क्रय केंद्र का ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:30 PM (IST)
तौल में देरी पर केंद्र प्रभारी को डीएम ने लगाई फटकार
तौल में देरी पर केंद्र प्रभारी को डीएम ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डीएम ने शनिवार को अकबरपुर मंडी गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल में देरी पर उन्होंने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और सुधार लाने की नसीहत दी।

डीएम जेपी सिंह शनिवार को अकबरपुर गेहूं केंद्र निरीक्षण को पहुंच गए। यहां पर कुईतखेड़ा के किसान सत्येंद्र ने बताया कि मेरा गेंहू करीब 18 क्विंटल है जिसकी तौल की जा रही है। वहीं शिकायत करते हुए किसान राम प्रसाद ने बताया कि मैं चार अप्रैल को मंडी में गेहूं 28 क्विंटल व अपनी मां के 35 क्विंटल गेहूं तौल के लिए लाया था जिसे यहां पर रख दिया गया। अभी तक इसकी तौल नहीं की गई है। इस पर डीएम नाराज हो गए और केंद्र प्रभारी शिवेंद्र को फटकार लगाई साथ ही कहा कि तत्काल सभी किसानों का गेहूं लिया जाए व इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के संचालित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी निर्देशित किया कि जिस किसान का गेहूं पहले आए उसकी तौल पहले हो। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार को निर्देशित किया कि जनपद के सभी गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को ठीक संचालित कराएं व जिस केंद्र पर लापरवाही की जा रही है, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी