आइजीआरएस व विकास कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागों के कार्यों की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:41 PM (IST)
आइजीआरएस व विकास कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार
आइजीआरएस व विकास कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में आइजीआरएस की लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताई। जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 30 नवंबर तक सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं निर्धारित समय सीमा में निस्तारण न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

शुक्रवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पोर्टल, धान क्रय केंद्र, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स, श्रम विभाग, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आदि विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। आइजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जिला पूर्ति आदि विभागों के डिफाल्टर श्रेणी में पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगा 30 नवंबर तक लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कहा कि आइजीआरएस पोर्टल शासन के शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, जिसमें प्रत्येक विभाग की समीक्षा की जाती है। ईओ को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स में प्रगति लाने की बात कही। श्रम परिवर्तन अधिकारी को विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय निर्माण में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। अकबरपुर, डेरापुर, मलासा की प्रगति कमजोर मिलने पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि सभी बीडीओ कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करें। छात्रवृत्ति योजना से लाभार्थियों को लाभांवित कराने के निर्देश जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को दिए। सभी धान क्रय केंद्रों पर कृषकों का धान खरीदने और लापरवाही न बरतने को कहा। रजिस्ट्रेशन, सत्यापन के लंबित कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह की तारीख निर्धारित न करने पर नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाई और तत्काल तारीख निश्चित करने को कहा। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी