यूडीआइडी कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर डीएम ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए डीएम जेपी सिंह की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST)
यूडीआइडी कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर डीएम ने लगाई फटकार
यूडीआइडी कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर डीएम ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डेरापुर, संदलपुर के साथ ही झींझक नगर पंचायत व डेरापुर तहसील में यूडीआइडी कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर उन्होंने फटकार लगाई। वहीं सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि तहसील डेरापुर, नगर पंचायत कंचौसी, झींझक, सीएचसी डेरापुर व संदलपुर में यूडीआइडी कार्ड नही बनाये गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं डा. एपी वर्मा ने बताया कि जिले में डेंगू के 33 केस हैं। डीएम ने संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम भेजने के साथ ही ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही न की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन सफाई कर्मी जाएं। बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा. एके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी