विटामिन ए की खुराक पिला डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर क्षेत्र के बनारअलीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:08 PM (IST)
विटामिन ए की खुराक पिला डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ
विटामिन ए की खुराक पिला डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर क्षेत्र के बनारअलीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर बुधवार को डीएम जेपी सिंह ने अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली जबकि पांच वर्षीय बच्ची को अस्वस्थ देख सीएमओ को जांच करा उपचार के निर्देश दिए।

शहजादपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय बनारअलीपुर में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में विटामिन-ए खुराक को लेकर अभियान की शुरुआत की गई। डीएम ने वंश गुप्ता को पहली खुराक पिला अभियान का शुभारंभ किया। स्कूल में चार वर्षीय तपस्या के चेहरे पर सूजन व सिर पर बड़ा फोड़ा देख उसे पास बुलाकर जानकारी ली। इसके साथ ही सीएमओ को बच्ची की जांच कराकर उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विटामिन ए बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसकी खुराक जनपद के प्रत्येक बच्चों को मिलनी चाहिए, जिससे जनपद का हर बच्चा स्वस्थ और खुशहाल बने। वहीं उन्होंने एएनएम, आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों को चिह्नित करें, जिनमें विटामिन ए की कमी है। इस दौरान उन्होंने सर्वे रजिस्टर का निरीक्षण किया। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैथा पहुंच वहां मासूम बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। ब्लाक के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि ब्लाक में नौ माह से पांच वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इस दौरान सीएमओ डा. एके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. महेंद्र जतारया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी