अमराहट कैनाल पंप परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सिकंदरा तहसील क्षेत्र के लोगों को सिचाई के साधन मुहैया क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:49 PM (IST)
अमराहट कैनाल पंप परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण
अमराहट कैनाल पंप परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सिकंदरा तहसील क्षेत्र के लोगों को सिचाई के साधन मुहैया कराने के लिए अमराहट कैनाल पंप परियोजना का डीएम जेपी सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निर्माणाधीन परियोजना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कार्यदायी संस्था को कमियां दुरस्त करने के निर्देश दिए।

अमराहट कैनाल पंप परियोजना का कार्य वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। परियोजना से क्षेत्र के 19830 हेक्टेयर क्षेत्रफल को सिचाई की व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसके साथ ही भोगनीपुर, सिकंदरा व डेरापुर तहसील क्षेत्र के 160 गांवों को परियोजना का लाभ मिलेगा। निर्माणाधीन परियोजना की प्रगति जांचने को डीएम व एसपी केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी। इस दौरान एसडीएम सिकंदरा रमेश चंद्र यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी