स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने को डीएम ने की समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता कानपुर देहात डेंगू मलेरिया के साथ ही कोरोना संक्रमण की संभावित तीसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:03 PM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने को डीएम ने की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने को डीएम ने की समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डेंगू, मलेरिया के साथ ही कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों को लेकर डीएम जेपी सिंह ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में सभी व्यवस्था दुरुस्त रखें। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न की जाए। सीएमएस डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में 20 टीमें बनाई गई हैं, जिनका लक्ष्य 4192 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है। जिले में अब तक 2,385 बच्चों का परीक्षण किया गया है, जिसमें 380 बच्चे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मिले हैं। 25 बच्चों का एनआरसी में उपचार चल रहा है, जबकि 326 का उपचार सीएचसी-पीएचसी में किया जा रहा है। 20 सितंबर तक चलाए जा रहे अभियान के तहत जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों का चिह्नांकन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से पोषण माह का पहला सप्ताह समाप्त हो गया है। कल से दूसरा सप्ताह शुरू होगा, जिसके अंतर्गत पौष्टिक रेसिपी, साफ सफाई, आंगनबाड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम कराया जाएगा। बैठक में एसीएमओ डा. एपी वर्मा ने बताया कि जिले में विभिन्न बुखार से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं डेंगू का एक मरीज मिला है, जिसका उपचार चल रहा है। बैठक में गोल्डन कार्ड, वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, डीडी गोरखनाथ भट्ट, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ एके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी