धान खरीदने में अनियमितता पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

संवाद सहयोगी डेरापुर फत्तेपुर धान खरीद केंद्र में भेदभाव के साथ ही केंद्र प्रभारी द्वारा अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:15 PM (IST)
धान खरीदने में अनियमितता पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश
धान खरीदने में अनियमितता पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

संवाद सहयोगी, डेरापुर : फत्तेपुर धान खरीद केंद्र में भेदभाव के साथ ही केंद्र प्रभारी द्वारा अनियमितता की शिकायत किसानों ने डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी से की। इस पर उन्होंने डिप्टी आरएमओ को मौके पर जांच के निर्देश दिए। इसका साथ ही नियमानुसार खरीद न होने पर सूचना भेजने के लिए कहा।

मंगलवार को जिलाधिकारी व एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 146 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर छह शिकायतों का ही निस्तारण कराया जा सका। डेरापुर कस्बा निवासी इशरत खां व शराफत खां ने डीएम को बताया कि फत्तेपुर धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए अक्टूबर माह में पंजीयन कराया था। केंद्र प्रभारी द्वारा 15 जनवरी को टोकन देने के बावजूद भी धान खरीदने से मना कर दिया। वहीं जीरेपुर गांव निवासी रामलाल, अलावलपुर के जय नारायण ने केंद्र प्रभारी पर मनमाने तरीके से धान खरीदने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। एक ही केंद्र की कई शिकायतें मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डिप्टी आरएमओ को मौके पर जाकर जांच कराने के निर्देश दिए। केंद्र पर धान बेचने के लिए आए किसानों को टोकन वितरित कर नियमानुसार धान क्रय किए जाने के साथ ही दोबारा शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं सिठमरा गांव निवासी रामशरण ने बताया कि पिता की मृत्यु 2015 में हो गई थी। खतौनी में पिता का नाम राम बाबू के स्थान पर बाबूराम हो गया है। नाम ठीक कराने के नाम पर लेखपाल सुभाष ने सुविधा शुल्क 200 रुपये लिया, लेकिन खतौनी में नाम सही दर्ज नहीं किया। इस पर डीएम ने तहसीलदार को खतौनी में तत्काल नाम सही कराने व जांच के उपरांत लेखपाल को मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में राजस्व की 49, पुलिस की 11, विकास की 20, कृषि की 10, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी की 10, विद्युत की 11, जिला पूर्ति अधिकारी की 7 तथा अन्य 20 शिकायतें दर्ज की गई। मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसके बाद लोगों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण किया गया। इस दौरान एसपी केशव चौधरी एसडीएम ऋषि कांत राजवंशी तहसीलदार लाल सिंह नायब तहसीलदार जगरूप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी