वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात संक्रमण से बचाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:01 PM (IST)
वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संक्रमण से बचाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इसके साथ ही जिन्हें दूसरा डोज नहीं लगा है उनसे स्वास्थ्य टीम संपर्क कर टीकाकरण कराए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही साबित होने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीएम जेपी सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड, यूडीआइडी कार्ड के साथ ही शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें डा. महेंद्र जतारया ने बताया कि मंगलवार को 14 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। वहीं डा. सुखलाल वर्मा ने बताया कि 752 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है। इस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही न की जाए। वहीं जिन लोगों के दूसरी डोज नहीं लगी है उनसे संपर्क कर टीकाकरण कराएं। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि 13,385 आवेदन आनलाइन हो चुके हैं जबकि शिविर में 36 यूडीआइडी कार्ड बनाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में शिविर लगाकर सौ लोगों का यूडीआइडी कार्ड बनाया जाए। इसके साथ ही ई श्रम कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जानकारी ली गई। बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा प्रसाद गुप्ता, सीएमओ डा. एके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी