बेहमई पुल निर्माण पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में जहां भी सेतु निर्माण का कार्य अधूरा है उसे शीघ्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:15 AM (IST)
बेहमई पुल निर्माण पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
बेहमई पुल निर्माण पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में जहां भी सेतु निर्माण का कार्य अधूरा है उसे शीघ्र ही पूरा किया जाए। बेहमई पुल लंबे समय से निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर हो सके। यह बात शुक्रवार को डीएम जेपी सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

विकास भवन सभागार में शुक्रवार को डीएम जेपी सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में शासन के 37 बिदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कई स्थानों पर सेतु का निर्माण चल रहा है। इनके लिए समय सीमा निर्धारित है, लेकिन कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ। वहीं बेहमई पुल को लेकर भी कई बार शिकायतें आई है इसलिए जल्द से जल्द निर्माणाधीन पुलों को पूरा किया जाए। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास अभी तक उपलब्ध नहीं हो सके हैं उन्हें शीघ्र ही आवास उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकांश स्थानों पर सड़कें बदहाल मिली हैं उन्हें दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं प्रस्तावित सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया कराने को कहा। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कृषि लाभार्थियों को समय से उनको लाभ दिलाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इसके साथ ही जल निगम, बिजली, सिचाई सहित अन्य विभागों की हकीकत जानी। डीएम ने रोस्टर अनुसार सभी नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी