टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अन्य जिलों की तुलना में अपने यहां वैक्सीनेशन की गति मंद है ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:01 PM (IST)
टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर डीएम ने जताई नाराजगी
टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अन्य जिलों की तुलना में अपने यहां वैक्सीनेशन की गति मंद है जबकि शासन की ओर से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में लापरवाही न करें अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहीं।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में कोविड 19 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अन्य जिलों की तुलना में अपने यहां वैक्सीनेशन धीमी गति से चल रहा है। इससे लक्ष्य के सापेक्ष लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। आगामी दिनों में 15 हजार वैक्सीनेशन का प्रतिदिन का लक्ष्य रखें और इसे शत प्रतिशत हासिल भी करें। टीकाकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन की ओर से टीकाकरण को लेकर मानीटरिग की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी कुछ अधिकारी इस कार्य को लेकर गंभीर नहीं हैं। टीकाकरण को बढ़ाने के लिए चिकित्सक क्षेत्र में जाएं। इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें, जिससे संक्रमण से बचा जा सके। बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एएसपी घनश्याम चौरसिया, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ एके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी