वैक्सीन की कम डोज पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:37 AM (IST)
वैक्सीन की कम डोज पर डीएम ने जताई नाराजगी
वैक्सीन की कम डोज पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। न्याय पंचायत स्तर पर गठित टीम अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में लापरवाही न करें। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात बुधवार को डीएम जेपी सिंह ने कोविड 19 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर प्रभावी रणनीति बनाई जाए। नोडल अधिकारी डा. महेंद्र जतारया ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 2770 डोज उपलब्ध हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और इसे जल्द बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायपंचायत स्तर पर 10 टीम गठित की गई है, लेकिन वह भी संबंधित केंद्र पर नहीं पहुंच रही है। गठित टीम प्रमुख चार स्थानों पर नहीं पहुंची है। इसपर उन्होंने सीएमओ से नाराजगी जताते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि नगर पंचायतों में 9523 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में19390 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। वहीं जिले में अब तक 28965 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। डीएम ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंनेखाद्य विपणन अधिकारी को गेहूं खरीद में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डाक्टर एके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी