पुखरायां और झींझक में प्रारंभ हुआ दीपावली मेला

संवाद सहयोगी भोगनीपुर झींझक में आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष व पुखरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:36 PM (IST)
पुखरायां और झींझक में प्रारंभ हुआ दीपावली मेला
पुखरायां और झींझक में प्रारंभ हुआ दीपावली मेला

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: झींझक में आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष व पुखरायां में आयोजित मेले का शुभारंभ डीएम ने फीता काटकर किया। छोटे दुकानदारों का हौसला बढ़ाने के लिए मेले में लगी दुकानों का निरीक्षण कर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की बात कही गई।

झींझक में आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता के हितों को ध्यान रखा जाता है भाजपा सरकार में गरीबों को मकान दिए गए व अन्य योजनाओं से जनता को लाभ हो रहा है। बाद में रंग मंच के माध्यम कस्बे के कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सरस्वती वंदना हे शारदे मां हे शारदे मां अज्ञानता से मुझे तार दे मां गीत प्रस्तुत किया। मेले में बाल विकास कार्यालय की तरफ से पोषण वाटिका कृषि व अन्य विभागों का काउंटर लगाया गया व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम डेरापुर आरके राजवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष झींझक सरोजनी संखवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमारी राजपूत, संतोष त्रिपाठी रहे। वहीं पुखरायां कस्बे के बैलाही बाजार में लगे दीपावली मेले का फीता काटकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया। दुकानदारों से शासन की इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार पटरी दुकानदार व ठेले पर सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को प्रोत्साहन देना चाहती है। शासन की मंशा के अनुसार ही मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सफाई, बिजली, पानी व प्रचार की व्यवस्था मुफ्त की गई है। दुकानों की सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। डीएम जेपी सिंह, एसपी केशव कुमार चौधरी, एसडीएम अजय कुमार राय ने मेले में लगी दुकानों का निरीक्षण कर एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित गिन्नी ब्रांड बर्तनों के स्टाल को देखकर प्रबंधक राजीव अग्रवाल की प्रशंसा की। डीएम ने मंच पर भी राजीव अग्रवाल व जीजीआईसी पुखरायां की छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद पुखरायां के अध्यक्ष सत्य प्रकाश संखवार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, भाजपा नेत्री डिपल सचान, कुलदीप सचान, सभासद नसरीन अख्तर, सत्यम द्विवेदी, नफीस राईन, अनीसुल हसन, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीओ बिजली राकेश सोनी, ईओ रामअचल कुरील, जेई कैलाश, मनोज मिश्रा, अतुल पांडेय, महेश सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी