जिले का पहला पीकू वार्ड शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:06 PM (IST)
जिले का पहला पीकू वार्ड शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन
जिले का पहला पीकू वार्ड शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जिले का पहला पीकू वार्ड बनकर तैयार हो गया है। 20 बेड के वार्ड का गुरुवार को डीएम जेपी सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिला पुरुष अस्पताल में आइसीयू के तीन वार्ड हैं जबकि एचडीयू के दो वार्ड हैं। वार्ड में प्रत्येक बेड तक आक्सीजन पाइप लाइन सहित वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। डीएम ने वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि इसे पूर्णतया चालू स्थिति में रखा जाए। आपात स्थिति में इसका प्रयोग होने लगे। वार्ड की व्यवस्था देखने के साथ ही लगे उपकरण का परीक्षण भी कराया। कहा कि विशेष व्यवस्था से सुसज्जित वार्ड की पूरी निगरानी रखी जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। आवश्कता पड़ने पर कोई उपकरण न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमएस डा. राजीव गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी