हेल्प डेस्क पर आए फरियादियों को रसीद न देने पर नाराजगी

संवाद सहयोगी रसूलाबाद पुलिस आपके द्वार के तहत आइजी रसूलाबाद थाने पहुंचे तो बीट रजिस्टर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:32 PM (IST)
हेल्प डेस्क पर आए फरियादियों को रसीद न देने पर नाराजगी
हेल्प डेस्क पर आए फरियादियों को रसीद न देने पर नाराजगी

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : पुलिस आपके द्वार के तहत आइजी रसूलाबाद थाने पहुंचे तो बीट रजिस्टर का निरीक्षण किया। इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क पर फरियादियों को रसीद न देने पर नाराजगी जताई। इसके बाद धर्मगढ़ बाबा मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव के दर्शन किए।

आइजी प्रशांत कुमार ने महिला हेल्प डेस्क पर मिली आरक्षी सिधु सिंह यादव से आज आई शिकायतों की जानकारी ली और फरियादियों को पीली रसीद न दिए जाने पर नाराजगी जताई। इस पर आरक्षी ने रसीद बुक खत्म होने की जानकारी दी। आइजी ने थाने में दुर्घटना या अन्य मामलों की भारी संख्या में जमा बाइकों को शीघ्र हटवाने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आपराधिक इतिहास रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह धर्मगढ़ बाबा शिव मंदिर गए और पूजन अर्चन करने के बाद आरती की। इस दौरान वहां मौजूद मंदिर के पुजारी सत्येंद्र कुमार ने वेतन बढ़ाए जाने की बात कही जिसे उन्होंने मुस्कराकर टाल दिया। निरीक्षण के समय उनके साथ एसपी केके चौधरी , सीओ विजयेंद्र दुबे, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला, एसआइ पंजाब सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय, अनूप पांडेय, बिदा प्रसाद, शीलेश कुमार, रमेश चंद्र, गजेंद्र पाल, महिला एसआइ सुमन दीक्षित, सुमन पाल, सत्य प्रकाश वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी