सिचाई जल प्रबंधन समिति को अधिकार न दिए जाने से नाराजगी

संवाद सूत्र शिवली सिचाई विभाग की तीन वर्ष पूर्व बनाई गई सिचाई जल प्रबंधन समितियों को अब तक क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:16 PM (IST)
सिचाई जल प्रबंधन समिति को अधिकार न दिए जाने से नाराजगी
सिचाई जल प्रबंधन समिति को अधिकार न दिए जाने से नाराजगी

संवाद सूत्र, शिवली : सिचाई विभाग की तीन वर्ष पूर्व बनाई गई सिचाई जल प्रबंधन समितियों को अब तक कोई अधिकार ना दिए जाने पर सदस्यों में नाराजगी है।

जल प्रबंधन समिति मैथा ब्लाक अध्यक्ष रणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि उत्तर प्रदेश से सहभागी सिचाई जल प्रबंधन समिति का गठन तीन वर्ष पूर्व सिचाई सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नहरी सींच से सिचित कृषकों का रजबहा व माइनरों पर सदस्यों का निर्वाचन कराया गया था। निर्वाचित सदस्यों से बनी समितियों के बैंक खाते खोले गए थे लेकिन इन्हें कोई वित्तीय अधिकार, संपत्तियों की देखभाल व उनकी साफ-सफाई का अधिकार नहीं दिया गया। विभागीय अधिकारी अपने ठेकेदारों से काम करा रहे हैं जिससे शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। वहीं सिचाई विभाग की इस कार्यशैली से निर्वाचित सदस्यों में रोष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी