गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही पर होगी बर्खास्तगी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात गांवों में यह अधिक शिकायत मिली है कि सफाई कर्मी आते नह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:15 PM (IST)
गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही पर होगी बर्खास्तगी
गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही पर होगी बर्खास्तगी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गांवों में यह अधिक शिकायत मिली है कि सफाई कर्मी आते नहीं हैं और सफाई का काम कराते भी हैं तो वह भी दूसरा व्यक्ति होता है। जल्द ही जांच कराकर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई और बर्खास्तगी तक होगी, जिससे व्यवस्था सुधर सके। यह बातें जिले में नवनियुक्त डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने कहीं। वह दैनिक जागरण प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

- गांव में सफाई कर्मी नजर नहीं आता और जब भी सफाई होती है तो वह नया व्यक्ति होता है। इससे गंदगी रहती है।

छोटेबाबू, अजय कुच्छी

: यह जानकारी में आया है कि सफाई कर्मी दूसरों को लगाकर कार्य करा रहे हैं। इसकी जल्द ही वृहद स्तर पर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे नौकरी तक से बर्खास्त कर दिया जाएगा। सफाई के काम में लापरवाही किसी भी तरह से माफी लायक नहीं है। प्रश्न : पंचायत का परिसीमन किस तरह से होगा और चुनाव कब तक होने की संभावना है। राजू सिंह रूरा, अखिल अमरौधा

जवाब : पंचायत का परिसीमन व सीमांकन तीन स्तर पर होता है। इसमें ग्राम, ब्लॉक व जिला पंचायत स्तर पर आबादी के हिसाब से सदस्य संख्या व वार्ड बांट दिए जाते हैं। अभी नवनिर्मित नगर पंचायत में कुछ गांव शामिल हो रहे हैं इसलिए उन्हें भी पृथक करने का काम चल रहा है। वहीं पंचायत चुनाव सरकार के निर्देश के बाद ही होगा। इस समय तो गांव में प्रशासक तैनात किए गए हैं। प्रश्न : गांव में हैंडपंप खराब पड़े हैं साथ ही आवास में पक्षपात किया जा रहा। पुष्पेंद्र सिंह मैरखपुर

जवाब : हैंडपंप खराब है तो रीबोर हो जाएगा, इसके लिए एडीओ पंचायत या सचिव से संपर्क करें क्योंकि इस समय गांव के प्रशासक वहीं हैं। शिकायत के बाद तीन दिनों में समस्या हल होगी। आवास में पात्रता व क्रम के अनुसार लाभ दिलाया जा रहा है। अगर कहीं कोई समस्या लग रही तो ब्लॉक में बीडीओ से इसकी शिकायत करें। प्रश्न : गांव में सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है, यह कैसे पूरा होगा। राकेश, अंडवा

जवाब : मौजूदा समय में गांव में प्रधानी खत्म हो चुकी है। इस समय पंचायत, शौचालय का काम गांव में तेजी से हो रहा है। इसके बाद कायाकल्प का काम होगा और जो धनराशि बचेगी, उससे सड़क का काम पूरा कराया जाएगा। प्रश्न : गांव में इंटरलॉकिग का काम खराब तरीके से किया जा रहा है। जावेद कुरैशी, बारा

जवाब : अगर ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। खराब व मानकविहीन काम कहीं भी नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी