रास्ता बंद होने से गलियों में भरा गंदा पानी, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र मूसानगर बारिश अधिक होने से ब्लाक मलासा के चांदपुर गांव का तालाब पानी से भर गय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:28 PM (IST)
रास्ता बंद होने से गलियों में भरा गंदा पानी, ग्रामीण परेशान
रास्ता बंद होने से गलियों में भरा गंदा पानी, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, मूसानगर : बारिश अधिक होने से ब्लाक मलासा के चांदपुर गांव का तालाब पानी से भर गया है। यहां निकासी के लिए बनी नालियों पर कब्जा होने से गांव का पानी तालाब में न जाकर अब वापस गांव में भर रहा है। गंदे पानी से होकर दैनिक कार्य करने से संक्रमण फैल रहा है।

चांदपुर के पूर्वी छोर बड़ा तालाब है। वर्षों पूर्व घरों का गंदा व बरसात का पानी तालाब तक आसानी से पहुंचने के लिए नालियां बनाई गई थी, जिसके चलते गांव की गलियों से पानी जाता था। तालाब के भरने पर रजबहों आदि के माध्यम सुरक्षित निकल जाता था, लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और लोगों ने तालाब से पानी निकासी की नालियों को निजी प्रयोग में लेकर अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते तालाब से बरसात का पानी आगे न जा कर के गांव की गलियों की तरफ वापस भर रहा। ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी हो रही है। यहां जमील के घर से लेकर श्रीराम के घर तक करीब 50 परिवार रहते हैं जो रोजाना गंदे पानी से होकर घरेलू काम निपटाने को मजबूर हैं। वहीं तेज बारिश के चलते कब्रिस्तान में भी पानी भर गया है। फिरोज खान, ज्ञानेंद्र कुमार, राजकुमार, कुलदीप, सरवन कुमार ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से समस्या निदान को गुहार लगाई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार ग्रामीणों के गंदे पानी से होकर गुजरने से पैरों में खुजली व छालों की शिकायत बढ़ रही है। परेशान ग्रामीणों ने तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है। एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना ने बताया कि समस्या का निदान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी