280 फीट गहराई में खोदना पुलिस के लिए बना मुसीबत

संवाद सूत्र रूरा (कानपुर देहात) क्षेत्र के शाही गांव में हत्या कर युवक का शव बोरवेल में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:51 PM (IST)
280 फीट गहराई में खोदना पुलिस के लिए बना मुसीबत
280 फीट गहराई में खोदना पुलिस के लिए बना मुसीबत

संवाद सूत्र, रूरा (कानपुर देहात): क्षेत्र के शाही गांव में हत्या कर युवक का शव बोरवेल में फेंके जाने के मामले में रविवार को पुलिस की ओर से खोदाई कराई गई थी। दूसरे दिन पुलिस टीम के न पहुंचने पर ग्रामीण पूरा दिन इंतजार करते रहे। वहीं पुलिस के लिए 280 फीट गहराई में खोदाई करना चुनौती बन गया है जबकि 100 फीट पर पानी के स्त्रोत मिलने की संभावना रहती है। ऐसे में अब विशेषज्ञ टीम से सलाह लेकर ही पुलिस आगामी रणनीति तय कर रही है।

औरैया जिले के लखनपुर दिबियापुर गांव में वकील कुशवाहा की हत्या जमीन हड़पने के लिए कर दी गई थी। घटना का राजफाश मृतक की भाभी के पिता रूरा थाना क्षेत्र के शाही गांव निवासी संपत लाल ने किया था। सीओ दिबियापुर सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को बोरवेल की 20 फीट खोदाई कराई थी। वहीं शेष कार्य दूसरे दिन कराने की बात कर टीम वापस लौट गई थी। सोमवार को पूरे दिन ग्रामीण इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस टीम के न पहुंचने से उनमें मायूसी रही। वहीं घटना को लेकर हत्यारोपित संपत से पूछताछ जारी है। बता दें कि डेरापुर, रूरा सहित आसपास के क्षेत्रों में 100-120 फीट की गहराई में ही जल स्त्रोत मिल जाता है। ऐसे में 280 फीट तक खोदाई कराना पुलिस के लिए मुसीबत बना है, जबकि 20 फीट की गहराई के बाद काम बंद होने से ग्रामीणों को मवेशी सहित खेत पर आने जाने वाले लोगों के लिए हादसे का अंदेशा भी सता रहा है। नलकूप संचालक शिवम बताते हैं कि खोदाई बंद करने के दौरान टीम ने दूसरे दिन आने के लिए कहा था, लेकिन टीम के सदस्य नहीं पहुंचे। गहरा गड्ढा होने से आसपास से आने जाने वालों को खतरा है। वहीं बारिश होने से और भी समस्या बढ़ गई है। पुलिस टीम अब विशेषज्ञ की सलाह पर ही आगामी रणनीति तय कर रही है। सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि खोदाई कार्य में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा जब तक शव नहीं मिल जाता तब तक हत्या नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

chat bot
आपका साथी