बुधौली गांव में धंसी इंटरलाकिग, ग्रामीण सहमे

संवाद सहयोगी सिकंदरा तहसील क्षेत्र के बुधौली गांव में मंगलवार को अचानक इंटरलाकिग का 10

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:14 PM (IST)
बुधौली गांव में धंसी इंटरलाकिग, ग्रामीण सहमे
बुधौली गांव में धंसी इंटरलाकिग, ग्रामीण सहमे

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : तहसील क्षेत्र के बुधौली गांव में मंगलवार को अचानक इंटरलाकिग का 10 फीट लंबा व दो फीट गहरा हिस्सा गोलाई में धंस गया। ग्रामीण यह देख सहम गए और भूस्खलन की बात करने लगे। लेखपाल ने पहुंचकर निरीक्षण किया।

राजपुर के बुधौली में बस्ती के अंदर मंदिर के समीप पुत्तन तिवारी के मकान के सामने बनी इंटरलाकिग अचानक गोलाकार आकार में धंस गई। नजारा देख आसपास के लोग जुट गए। शशि देवी, योगेंद्र कुमार, छुटकी देवी, पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार, राजकमल, महेंद्र बाबू व हरिश्चंद्र ने कहा कि जैसे लग रहा कि भूस्खलन आ गया है। यही आशंका जता उन्होंने तहसील व ब्लाक में सूचना भिजवा दी। लेखपाल वसंत लाल टीम के साथ पहुंचे और निरीक्षण किया। वहीं ब्लाक प्रमुख राकेश बाबू कटियार व आशीष कटियार भी पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेने के साथ ही निरीक्षण किया। एसडीएम आरसी यादव ने बताया कि मरम्मत कराई जाएगी। हो सकता है कि पानी अंदर कहीं से रिसकर पोला हो गया हो। जांच के बाद कारण पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी