बालाजी धाम व शीतला मंदिर में भक्तों ने किया दर्शन

संवाद सूत्र रूरा कस्बा व आसपास के गांव में गुरु पूर्णिमा पर दिनभर हवन पूजन कथा कीर्तन से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:35 PM (IST)
बालाजी धाम व शीतला मंदिर में भक्तों ने किया दर्शन
बालाजी धाम व शीतला मंदिर में भक्तों ने किया दर्शन

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा व आसपास के गांव में गुरु पूर्णिमा पर दिनभर हवन पूजन, कथा, कीर्तन से मंदिर परिसर गुंजायमान होते रहे। धनीरामपुर स्थित बालाजी धाम व हनुमान गढ़ी काशीपुर में भव्य श्रृंगार किया गया।

विजईपुर बनीपारा के मां शीतलाधाम धाम मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर महंत ओमकार दास ने गुरु की महिमा और उपकार के बारे में विभिन्न जनपदों से आये लोगों को बताया कि बिना गुरु उद्धार संभव नहीं है। दोपहर को आचार्य श्याम किशोर शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां डलवाई। कन्याभोज के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें अतुल गुप्ता, मनोज, अनूप, मुन्ना सिंह, सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। धनीरामपुर स्थित बालाजी धाम में भव्य श्रृंगार के साथ हवन पूजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। सुबह से ही लोगों की भीड़ ने बाबा के दर्शन कर मन्नतें मांगी। काशीपुर के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी सुबह से ही भगवान हनुमान जी के दर्शन कर चालीसा, सुंदरकांड पाठ कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कस्बा रूरा के पाथामाई मंदिर में गायत्री परिवार के लोगों ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गुरू जी का चित्र लगाकर हवन पूजन के साथ सत्संग में दु‌र्व्यसनों से दूर रहने व अच्छे काम करते रहने के लिए लोगों को जागरूक किया। यहां पर राम सेवक पाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में गुरु बिन जीवन अंधकार है के बारे में बताया गया, जिसमें आश्रम की प्रीती के अलावा कंचन मिश्रा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी