मां कालरात्रि का पूजन कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात शारदीय नवरात्र के सातवें दिन आदिशक्ति के स्वरूप मां कालरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:11 PM (IST)
मां कालरात्रि का पूजन कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद
मां कालरात्रि का पूजन कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन आदिशक्ति के स्वरूप मां कालरात्रि का पूजन कर भक्तों ने सुख शांति का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही लोग निरोगी रहे कामना की गई। महिलाओं ने शाम को भजन कीर्तन कर देवी मां को प्रसन्न किया।

मंगलवार सुबह से ही भक्त स्नान कर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। रसूलाबाद के सुभाष नगर स्थित दुर्गा मंदिर ,धर्मगढ़ बाबा स्थित जगदंबा मंदिर, असालतगंज स्थित मां काली मंदिर, कहिजरी स्थित मां काली मंदिर, उसरी शिवधाम देवी मंदिर एवं मां काली पीठ मंदिर क्षेत्रीय महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी संख्या में जाकर मां का पूजन अर्चन किया।

इसी तरह से रूरा के मां दुर्गा मंदिर व अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर में भक्तों ने पहुंचकर पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की व परिवार के लिए सुख शांति की कामना की। शाम को महिलाओं ने अचरी व भजन गाकर मां को प्रसन्न किया। इसके अलावा मंदिरों के आसपास लगी दुकानों में पूजन सामग्री भी खरीदी।

इन मंदिरों में भी हुआ पूजन

पाथामाई मंदिर, ज्योती गांव के बंगलामुखी मंदिर, पुखरायां के मौहर देवी मंदिर, सरगांव बुजुर्ग के कालिका देवी मंदिर, केशरी निवादा के गगनी माता मंदिर समेत जिले के प्रमुख मंदिरों में लोग पहुंचे और दर्शन किया।

chat bot
आपका साथी