सेंगुर में श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

संवाद सहयोगी भोगनीपुर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को निगोही गांव के पास स्थित दुर्वास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:39 PM (IST)
सेंगुर में श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
सेंगुर में श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को निगोही गांव के पास स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर के पास हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सेंगुर में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद मंदिर में पूजन किया।

सेंगुर में स्नान करने के लिए भोर पहर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। बरौर, मीनापुर, बरवा र सूलपुर, बहरई, मोहलिया, रसालपुर, डुडियामऊ,सैदलीपुर, मदनपुर, किशोरपुर, हाजीपुर, कैलई, कलेनापुर, टोडरपुर, भज्जापुरवा, दुलीचंदपुर, जलालपुर, मुरलीपुर आदि गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने सेंगुर डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने आश्रम परिसर में स्थित भगवान शिव व दुर्वासा ऋषि मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर मनौती मानी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित हवन में महंत कैलाशपुरी व आचार्य देवी प्रसाद ने हवन संपन्न कराया। मोहलिया के मान सिंह व उनकी पत्नी तुलसा देवी सहित कई विवाहित जोड़ों ने हवन में आहुतियां दी। श्रद्धालुओं ने मदिर परिसर में मेले में खरीदारी की। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। इस दौरान हरपाल सिंह, चंद्रभान सिंह, शिशुपाल सिंह, मुकेश कुमार, गोपालपुरी, अजय कुमार, बबलू आदि मौजूद रहे। उधर, बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर परिसर में भी आयोजित भंडारे में आसपास से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कृष्ण चंद्र तिवारी, सोनल त्रिवेदी, आशीष कुमार, राजकुमार, आकाश उपाध्याय, अमन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी