अति पिछड़े क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर होंगे विकास कार्य

संवाद सहयोगी भोगनीपुर अमरौधा ब्लाक के प्रत्येक प्रधान व बीडीसी सदस्य के साथ समानता का व्यवहार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:58 PM (IST)
अति पिछड़े क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर होंगे विकास कार्य
अति पिछड़े क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर होंगे विकास कार्य

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : अमरौधा ब्लाक के प्रत्येक प्रधान व बीडीसी सदस्य के साथ समानता का व्यवहार करते हुए अति पिछड़े क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। यह बात अमरौधा ब्लाक के सभागार में गुरुवार को आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के सम्मान समारोह में विधायक विनोद कटियार ने कही।

उन्होंने कहा कि सेवा भाव से कार्य करने वाला ही सच्चा जनप्रतिनिधि होता है इसलिए अमरौधा ब्लाक में सबसे अधिक विकास कार्य कराकर ब्लाक को उत्तम ब्लाक बनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण परिवारवाद व जातिवाद का विरोध करती है। भाजपा सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति का विकास चाहती है, इसलिए अन्नपूर्णा व अन्त्योदय जैसी योजनाएं चलाकर समाज के गरीब तबके के लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। समारोह को भाजपा के पुखरायां मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी, नीरज पांडेय, रामजी मिश्रा ने भी संबोधित किया। समारोह में ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह यादव, मुन्नालाल यादव, बीडीसी सदस्य बाबू सिंह यादव,मनोज यादव, राजा पटेल, विवेक तिवारी, हरमोहन सिंह यादव, बीडीओ भगवान सिंह चौहान, एडीओ एसएन कश्यप, राजेश मिश्रा, रामआसरे, शमसुद्दीन मौजूद रहे। समारोह में विधायक विनोद कटियार व जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी