सरगांव में मिला डेंगू का मरीज, बच्चे हो रहे बीमार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बुखार ने पूरे जिले को चपेट में ले रखा है लेकिन बड़ों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:48 PM (IST)
सरगांव में मिला डेंगू का मरीज, बच्चे हो रहे बीमार
सरगांव में मिला डेंगू का मरीज, बच्चे हो रहे बीमार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुखार ने पूरे जिले को चपेट में ले रखा है, लेकिन बड़ों के मुकाबले यह बच्चों पर अधिक असर कर रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक पिता अपने बेटे को गोद में लेकर भटकता रहा। बेटे की तबीयत सही न होते देख रोने लगा। डाक्टरों ने इलाज कर उसे भर्ती किया। वहीं डेरापुर सरगांव में एक डेंगू मरीज मिला है।

जिला अस्पताल में शुक्रवार को भी ओपीडी में भीड़ जुटी। दोपहर बाद तक यहां लाइन लगी रही। वहीं नेराकृपालपुर निवासी राजेश कुमार अपने आठ वर्षीय बेटे नीलेश को गोद में लेकर इधर उधर भटकते रहे कि उसे इलाज मिल जाए। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे रोता देख बताया कि इमरजेंसी में लेकर जाओ। वहां लेकर गए तो डाक्टर ने देखा कि तेज बुखार था इसके बाद उसे भर्ती कर लिया गया। राजेश ने बताया कि उसका पूरा परिवार बुखार से पीड़ित है। वहीं सरगांव बुजुर्ग में एक युवक की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम यहां पहुंची और स्वजन व आसपास के लोगों के खून के सैंपल लिए। लोगों के घरों में डेंगू लार्वा की खोज की गई साथ ही दवा का छिड़काव कराया गया। टीमों ने 295 मरीजो को देखा व परामर्श देने के साथ ही दवा वितरित किया। इसके अलावा 150 लोगों की रक्त पट्टिका बनाकर जांच के लिए भेजा गया। वहीं सीएचसी पीएचसी में भी मरीज जमकर जुटे और इनमें बच्चों की संख्या अधिक रही। बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमरचंद्रा ने कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है ऐसे में वह जल्दी बीमार होते हैं। बचाव के निर्देशों का सभी पालन करें।

chat bot
आपका साथी