गांव में पोलिग सेंटर बनाने की मांग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रतनपुर गांव सभा के मजरा चतुर नवादा निवासियों ने डीएम को पत्र भेजकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:12 PM (IST)
गांव में पोलिग सेंटर बनाने की मांग
गांव में पोलिग सेंटर बनाने की मांग

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रतनपुर गांव सभा के मजरा चतुर नवादा निवासियों ने डीएम को पत्र भेजकर गांव में ही पोलिग सेंटर बनाए जाने की मांग की है।

चतुर निवादा, कस्तूरी निवादा, गौहलतन निवादा जसा निवादा निवासी लाल मोहम्मद एडवोकेट, राजेश शुक्ला, जगमोहन सिंह, केतकी देवी, जगरूप सिंह, राजेंद्र ,अंजना देवी, गया प्रसाद, रफीक, शिव कुमार, राज नारायण, घनश्याम तिवारी आदि ने बताया कि उक्त चारों गांव में लगभग दो हजार मतदाता हैं जिन्हें मतदान के लिए 5 किलोमीटर दूर प्राथमिक पाठशाला बूथ संख्या 138 रतनपुर में मतदान के लिए जाना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है। उन्होंने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को आइजीआरएस के माध्यम से पत्र भेजकर चतुर निवादा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोलिग सेंटर बनवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चतुर निवादा में पोलिग सेंटर बनने से बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार लोगों को भी मतदान करने में सुविधा होगी। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि उन्हें इस आशय का अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी