एंबुलेंस में हुआ प्रसव, उपचार न मिलने से बच्चे की मौत

संवाद सहयोगी रसूलाबाद गड्ढायुक्त मार्ग में फंसकर समय से अस्पताल न पहुंचने के कारण गांधीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:01 PM (IST)
एंबुलेंस में हुआ प्रसव, उपचार न मिलने से बच्चे की मौत
एंबुलेंस में हुआ प्रसव, उपचार न मिलने से बच्चे की मौत

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : गड्ढायुक्त मार्ग में फंसकर समय से अस्पताल न पहुंचने के कारण गांधीनगर निवासी एक महिला का प्रसव एंबुलेंस में ही हो गया। सीएचसी पहुंचने पर बच्चे का वजन सामान्य से कम होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई।

गांधीनगर निवासी राम लखन की 30 वर्षीय पत्नी राधा को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा हुई थी। स्वजन एंबुलेंस से उसे सीएचसी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसे प्रसव हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्साधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा और स्टाफ नर्स जागृति व ज्योति ने बच्चे का वजन केवल 1.658 ग्राम देख जच्चा बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। राम लखन ने बताया कि रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर ही काफी समय गुजर गया। मार्ग सही नहीं है इसलिए तेजी से हम लोग नहीं आ सके। इसके बाद बाल रोग विशेषज्ञ न होने से उनके पुत्र की मौत हो गई। अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, बच्चे का वजन कम था और हालत सही नहीं थी।

chat bot
आपका साथी